Riya Chakraborty has been sent to jail in the drugs case involving Sushant Singh Rajput. The court has sent Riya Chakraborty to judicial custody for 14 days. The NCB sought 14 days judicial custody for Riya Chakraborty from the court. That is, Riya Chakraborty will have to remain in jail till 22 September. However, Riya's lawyer had sought bail in the case.
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. NCB ने कोर्ट से रिया चक्रवर्ती के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी. यानि अब 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को जेल में रहना होगा. हालांकि रिया के वकील इस मामले में जमानत की मांग की थी.
#RiyaChakraborty #SushantCase #oneindiahindi